किसी वक्त दुनिया के सबसे गरीब देशों में शुमार रहा बोत्सवाना आज अफ्रीकी महाद्वीप के सबसे अग्रणी देशों में शामिल है. हीरा संपन्न यह देश इस वक्त दनिया का दूसरा बड़ा हीरा निर्यातक है. भारत की कई कंपनिया भी यहां हीरा खदानें चला रही हैं. देखिए, कैसे हीरा बदल रहा है बोत्सावना की तस्वीर.
#OIDW