Vice President Elections: वेस्ट यूपी के जाट वोट पर नजर, Jagdeep Dhankhar के बहाने Mayawati की रणनीति

2022-08-04 12

Vice President Election and Mayawati: उपराष्ट्रपति चुनाव (VP Election 2022) में मुकाबला भले ही बीजेपी उम्मीदवार (BJP Candidate) और बतौर राज्यपाल पश्चिम बंगाल (Former Governor of West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ पंगा लेने वाले जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और कांग्रेस (Congress) के भीतर रहकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के खिलाफ बयानबाजी कर चुकीं संयुक्त विपक्ष (Joint Opposition) की उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा (Margaret Alva) के बीच हो, मगर इसी बहाने कई और सियासी दल (Political Parties) अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं। एनडीए (NDA) उम्मीदवार धनखड़ को सपोर्ट देकर बीएसपी चीफ (BSP Chief) मायावती (Mayawati) ने पश्चिमी यूपी (West UP) के जाट वोट बैंक (Jat Vote Bank) में सेंध लगाने की कोशिश तो की ही है। साथ ही आरएलडी चीफ (RLD Chief) जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और सपा अध्यक्ष (SP President) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए भी कड़ी चुनौती पेश कर दी है।