शिवलिंग तोड़ने वाले आरोपी को CCTV की मदद से भोपाल पुलिस ने पकड़ा

2022-08-04 501

भोपाल,4 अगस्त। देशभर में जहां श्रावण महा में भगवान शिव की पूजा की जा रही है। वहीं भोपाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है बता दे कि कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवान शिव के मंदिर में पत्थर मारकर उनकी शिवलिंग को खंडित कर दिया। पूरा मामला बुधवार का है और भोपाल के छोला रोड का है मौके पर छोला पुलिस और हनुमानगंज पुलिस दोनों पहुंची और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई। जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान कर ली है। इधर हिंदू संगठन भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस के जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही मामला शांत हो गया।

Videos similaires