Uttar Pradesh: Principal का हुआ Tranfer तो बच्चों ने सड़क कर दी जाम, सुनने क्या है बच्चों की मांग

2022-08-04 52

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में बच्चे सड़को पर विरोध प्रदर्शन (Students Protest) करते हुए दिख रहें है.... मुरादाबाद जिले के एक इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल के ट्रांसफर (Principal Transfer) से स्टूडेंट्स इतने दुखी हुए कि विरोध में रैली ही निकालकर रोड जाम कर दिया.... इस दौरान बच्चों ने कहा कि वह अपनी बबीता मैडम (Babita Madam) को किसी भी कीमत पर नहीं जाने देंगे... क्योंकि बबीता मैडम ने ही अच्छा काम करके स्कूल को नंबर वन बनाया है...

Videos similaires