Kishore Kumar: Madhubala को जान से ज्यादा करते थे प्यार, अंतिम समय में उसी दूर हो गए किशोर कुमार

2022-08-04 79

Kishore Kumar- Madhubala Love Story: बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर गायक और अभिनेता किशोर कुमार के मसखरेपन के किस्से तो सभी जानते हैं। मगर इस हंसते हुए चेहरे के पीछे एक प्यार के लिए धड़कता दिल भी था। वो दिल जो कभी भारत की मार्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) कही जाने वाली अदाकारा मधुबाला के लिए धड़कता था। कहते हैं कि मधुबाला के बिना एक दिन बिताना भी किशोर दा को भारी पड़ता था, मगर वही मधुबाला जब लंबी बीमारी के बाद अपनी अंतिम सांसें गिन रही थीं, तब किशोर कुमार उन्हें देखने भी नहीं पहुंचे। आखिर क्या थी अपने प्यार से यूं दूर जाने की वजह, जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में....

Videos similaires