Maharashtra News: सीएम Eknath Shinde की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा इस सवाल पर से अब पर्दा उठ चुका है और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर काफी दिनों से चल रहीं अटकलें भी खत्म हो गई हैं. साथ ही उन चर्चाओं पर भी विराम लग गया है कि BJP और Shinde गुट के कितने विधायक शपथ लेंगे |
Maharashtra में सीएम Eknath Shinde और डिप्टी सीएम Devendra Fadnavis की सरकार का पहला विस्तार 5 अगस्त को होने वाला है. इस दौरान बीजेपी के कुल 8 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं एकनाथ शिंदे गुट के 7 एमएलए भी सरकार में मंत्री पद संभालेंगे। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर राजभवन में भी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
#maharashtranews #eknathshinde #maharastrapolitics #devendrafadnavis #shinde #shivsena #bjp #shindecabinet #maharastrabjp