GWALIOR: निगम अध्यक्ष पद को लेकर घमासान, धार्मिक यात्रा से कांग्रेस देगी बीजेपी को मात?

2022-08-04 18

GWALIOR. ग्वालियर (Gwalior) में निगम अध्यक्ष पद (Corporation Chairman's Post) को लेकर बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) में सियासी जंग छिड़ गई है...दरअसल पहले तो बीजेपी ने अपने पार्षदों (Councillor) को रेवाड़ी में एक रिसोर्ट में ठहराया... जिसके बाद अब कांग्रेस भी अपने पार्षदों को लेकर सतर्क हो गई है...कांग्रेस ने अपने 28 पार्षदों की बाड़ाबंदी कर उन्हें धार्मिक यात्रा (Religious Yatra) पर भेज दिया है...बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे को सियासी मात देने की पूरी तैयारी में जुटी है...दूसरी तरफ दोनों ही दलों को क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) का डर भी सता रहा है....कांग्रेस का डर तो लाजमी है क्योंकि अगर उनका एक भी पार्षद खिसका तो ग्वालियर में कांग्रेस का खेल बिगड़ जाएगा... इस दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार (Congress MLA Satish Sikarwar ) भी मौके पर मौजूद रहे उन्होंने कहा कि कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का कोई डर नहीं है....कांग्रेस के सभी पार्षद और नेता एकजुट है इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय पार्षदों का भी कांग्रेस को सहयोग मिल रहा है ऐसे में कांग्रेस पार्षद धार्मिक यात्रा पर निकल रहे हैं

Free Traffic Exchange

Videos similaires