Rahul Gandhi के लिंगायत अवतार का चुनावी-राज़ क्या है ? | Karnata Election | वनइंडिया हिंदी*Politics

2022-08-03 169

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (RahulGandhi) ने बुधवार को लिंगायत समुदाय (Lingayat Community) की दीक्षा ली। बुधवार को राहुल गांधी कर्नाटक (Rahul Gandhi Karnataka visit) के चित्रदुर्ग में स्थित श्री मुरुग मठ (Sri Muruga Math) पहुंचे थे। जहां उनका खूब ज़ोर-शोर से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें इस समुदाय की दीक्षा भी दिलाई गई। आमतौर पर यह दीक्षा इसी समुदाय के लोगों को दी जाती है। ये दीक्षा लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा है, कि वे कुछ समय से गुरु बसवन्ना (Guru Basavanna) जी को पढ़ रहा थे और उनसे प्रेरित भी थे, उन्होंने कहा कि इस समुदाय की दीक्षा लेना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है।

#RahulGandhi #LingayatCommunity #oneindiahindi

Rahul Gandhi, Lingayat, Rahul Gandhi in Karnataka, congress, karnataka, Karnataka Congress, Siddaramaiah, DK Shivakumar, Siddaramaiah vs DK Shivakumar, Lingayat community, Congress leader Rahul Gandhi, राहुल गांधी, कर्नाटक, लिंगायत समुदाय, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires