हाल ही में अनुपमा (Anupama) जैसे टीवी सीरियल्स में काम करने वाली एक्ट्रेस केतकी दवे (Ketaki Dave) के एक्टर पति रसिक दवे (Rasik Dave) का निधन हो गया... रसिक 65 साल के थे.... केतकी दवे के साथ ही और भी कई टीवी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने पति को खोने का दर्द सहा है... आइए डालते हैं ऐसे कुछ चर्चित नामों पर एक नजर..