Madhya Pradesh में विधानसभा की 230 सीटें हैं. अगले साल नवंबर 2023 में यहां विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.Madhya Pradesh में नवंबर से पहले ही चुनाव होने की संभावना है. और इसके लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है.
Assembly Elections में BJP , सत्ता के चौखट तक आते-आते हार गई थी. जिसके चलते 17 दिसंबर 2018 को Madhya Pradesh में KamalNath की सरकार बन गई थी...हालांकि सवा साल के इंतजार के बाद BJP ने अपना सियासी गुणा-गणित लगाकर कमलनाथ सरकार को गिरा दी..और एक बार फिर Shivraj Singh Chauhan चौथी बार प्रदेश में सीएम की कुर्सी पर बैठे...अब एक बार ये राज्य अपने हिस्से में आने के बाद BJP इसे खोना नहीं चाहेगी...और इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है
#madhyapradesh #madhyapradeshnews #MadhyaPradeshAssemblyElections 2023 #bjp #yogiadityanath #cmyogi