दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने लालकिले से विजय चौक (Red fort to Vijay Chowk) तक हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) बाइक रैली (Tiranga Bike Rally) को झंडी दिखाकर रवाना किया. तिरंगा बाइक रैली (Tiranga Bike Rally) में तमाम केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल हुए. संस्कृति मंत्रालय ने इस रैली को आयोजित किया है और इसमें वरिष्ठ नेताओं के अलावा सैकड़ों लोग भी शामिल हुए. सभी ने अपनी अपनी दो पहिया वाहनों पर तिरंगा लगाया और रैली का हिस्सा बने. बाइक रैली में तमाम केंद्रीय मंत्री खुद बाइक, स्कूटी चलाकर इसका हिस्सा बने, वहीं कुछ सांसद और मंत्री दो पहिया वाहनों पर पीछे बैठ कर लाल किले से विजय
#bikerally #bjpbikerally #tirangabikerally