यातायात गुमटी पर चली जेसीबी, 13 ठेले गाड़े जब्त

2022-08-02 7

बीकानेर. सड़कों व सरकारी जमीनों पर हो रखे अतिक्रमणों को हटाने को लेकर नगर निगम का अभियान जारी है। मंगलवार को निगम दल ने शहर में चार स्थानों पर कार्रवाई कर 13 ठेले गाड़ों को जब्त किया और पांच दर्जन से अधिक ठेले गाड़ों को सड़क व सरकारी कार्यालय परिसर से हटवाए गए। दल ने गोगा