JABALPUR: जबलपुर हादसे के बाद उठे सवाल, प्रोविजनल NOC देने का प्रावधान सही या गलत ?

2022-08-02 1

जबलपुर के प्राइवेट अस्पताल न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में लगी आग ने सरकार और अस्पतालों की नीतियां और नीयत पर कई सवाल खड़े कर दिए है... इस हादसे में आठ लोग जिंदा जलकर मर गए.. इससे पहले भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लगी आग के बाद सभी अस्पतालों का फायर ऑडिट करवाने के निर्देश दिए गए थे.. मगर लापरवाही इतनी है कि सरकार के पास जानकारी नहीं है.. इस पूरे हादसे के बाद दो सवाल बेहद अहम हो गए हैं... जो सरकार की नीतियों और सिस्टम की खामियों से जुड़े है..

Videos similaires