जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व सीएम और पीडीपी (PDP) अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने, केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government) को निशाने पर लिया है। उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) को चुनौती दे डाली है और कह डाला है, कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir)) के हर उस हिस्से में तिरंगा लहरा कर दिखा दें, जहां चीन (China) ने अवैध कब्ज़ा किया हुआ है। महबूबा मुफ्ती की ओर से ये फायरिंग-बयान उस वक्त सामने आया है, जब आज़ादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka amrit mahotsav) के तहत हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हर घर पर एक तिरंगा लगाने का आह्वान किया जा रहा है, साथ ही इसे लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है।
#MehboobaMufti #HarGharTirangaAbhiyan #MehboobaMuftiChallengedPMmodi
mehbooba mufti, PDP, Har Ghar Tiranga, mehbooba mufti statement on tiranga, Har Ghar Tiranga Abhiyan, mehbooba mufti challenged pm modi, pm modi, Har ghar tiranga campaign, mehbooba mufti Reaction On Tiranga, mehbooba mufti remark, mehbooba mufti on china, Har Ghar Tiranga in kashmir, Jammu Kashmir, mehbooba mufti News, Ladakh, China, हर घर तिरंगा अभियान, महबूबा मुफ्ती, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़