DELHI: 28 अगस्त को होगा भारत-पाकिस्तान का टी-20 मुकाबला, एशिया कप में होगा आमना-सामना

2022-08-02 21

DELHI. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच इसी महीने टी20 मुकाबला (T20 Match) खेला जाएगा...एशिया कप (Asia Cup) में दोनों देशों की भिड़ंत होगी...ICC ने एशिया कप का शेड्यूल जारी किया है... शेड्यूल के मुताबिक यह मैच 28 अगस्त को दुबई (Dubai) में शाम 6 बजे से खेला जाएगा...इससे पहले दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़ीं थी....इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था...इस बार भारत के पास टी-20 वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने का मौका होगा...आपको बता दें कि एशिया कप की शुरूआत 27 अगस्त से होगी...

Videos similaires