Sanjay Raut :संजय राउत के घर मिले कैश पर लग रहे कयास 10 लाख रुपयों पर राजनीतिक चर्चाएं भी हुईं तेज

2022-08-02 1

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के घर पर ईडी ने रविवार को छापा मारा था और इस दौरान उसे 11.5 लाख रुपये की कैश रकम मिली थी। एजेंसी का कहना है कि यह रकम अघोषित आय से थी। हालांकि इस मामले में बड़ा ट्विस्ट यह आ गया कि संजय राउत के घर पर मिले कैश में से 10 लाख रुपयों के बंडल पर 'एकनाथ शिंदे अयोध्या' लिखा था