Video : नवनिर्वाचित अध्यक्षों, सदस्यों को उनके अधिकारों, जिम्मेदारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर जरूरी
2022-08-02 9
कस्बे के सीएडी परिसर में सोमवार को उपखंड क्षेत्र के कापरेन, लबान व केपाटन क्षेत्र के जल वितरण समिति अध्यक्षों, सदस्यों की बैठक सोमवार को मुख्य अतिथि सीएडी के अधिशासी अभियंता बायीं मुख्य नहर देवेंद्र अग्निहोत्री के सानिध्य में आयोजित हुई।