2024 Lok Sabha Election: सपा, बसपा, टीएमसी के खात्मे का दावा? नड्डा को सिर्फ बीजेपी के बचने का भरोसा

2022-08-01 14,730

#bihar #bjp #loksabha
2024 Lok Sabha Election: नड्डा ने कहा कि अगर हम अपनी विचारधारा पर चलते रहे तो देश से क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो जाएंगी, केवल भाजपा बचेगी। अब नड्डा के इस बयान के कई सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आखिर नड्डा ने क्यों ये बात कही? इसका मतलब क्या है? क्या सच में सारी पार्टियां खत्म हो जाएंगी और सिर्फ भाजपा बचेगी? आइए जानते हैं...