Desi ghee or hing khane se kya hota h। Desi ghee or hing khane ke fayde। Boldsky*Health

2022-08-01 25

देसी घी और हींग खाने का स्वाद बढ़ाने में काफी असरदार हो सकती है. यह पाचन तंत्र के लिए काफी फायदेमंद होती है। वहीं, घी की बात कि जाए तो यह आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करता है। साथ ही इसके सेवन से शरीर को गर्म रखा जा सकता है, जो सर्दी-जुकाम की समस्याओं को दूर कर सकता है। गाजियाबाद स्वर्ण जयंती के आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर राहुल चतुर्वेदी का कहना है कि हींग और घी का लेप स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों को कम कर सकता है। खासतौर पर इससे शरीर के तापमान को कम कर सकते हैं। यह सिरदर्द, आंखों में सूजन और पेट संबंधी परेशानियों को कम कर सकता है। इसके अलावा हींग और घी का लेप कई अन्य समस्याओं को दूर कर सकता है।

#HingBenefits #HingorDesiGheeBenefits #GheeBenefits

Videos similaires