karela ka chilka chehre par lagane se kya hota h। karela ka chilka lagane ke fayde। Boldsky*Health

2022-08-01 168

सेहत को लेकर करेले के तमाम फायदों के बारे में आपने खूब सुना होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि करेला जितना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, उतना ही स्किन के लिए भी है. करेले के सेवन से हमारे शरीर के विषैले तत्व बाहर निकलते हैं, जिससे ब्लड साफ होता है और स्किन की तमाम समस्याएं दूर होती हैं. इसके अलावा करेले का फेसपैक बनाकर भी इस्तेमाल किया जाता है. करेले का फेसपैक चेहरे की झुर्रियों से लेकर मुंहासे और दाग-धब्बों तक की समस्या से छुटकारा दिला सकता है. जानिए करेले के फेसपैक बनाने के तरीके.

#KarelakaChilka #Bitterguard #Karelakabenefit