WBSSC scam: पार्थ-अर्पिता की जोड़ी ने ममता को भी लगाया चूना! Arpita Mukherjee । Partha Chatterjee

2022-08-01 19,728

#wbssc #mamatabanerjee #arpitamukherjee #parthachatterjee
WBSSC scam: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोप में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही है। बंगाल के राजनीतिक गलियारों में इस वक्त पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी खबरों ने हलचल मचा दी है।