सुबह से रिमझिम बारिश का दौर, फुहारों ने भिगोया तो छाई मस्ती

2022-08-01 141

जिले में सोमवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चला। सुबह आठ बजे से रुक-रुक कर हलकी बारिश हुई। बूंदी शहर में सुबह से ही फुहारे गिरती रही।