भोपाल,1 अगस्त। राजधानी में आए दिन ट्राफिक पुलिस से विवाद के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने के सामने आया है। जहां इंदौर से अब्दुल्लागंज की ओर जा रहे हैं एक परिवार को ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया। फिर क्या था युवक ने निकाला मोबाइल और ट्रैफिक पुलिस पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए वीडियो बनाना शुरू कर दिया। युवक का ये हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक जारी रहा। युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ बदतमीजी है। युवक के साथ उसकी पत्नी सहित परिवार के और भी सदस्य कार में थे। युवक का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस ने उसके साथ मारपीट भी की। नीचे पूरे मामले को विस्तार से समझें