SEHORE: जिला पंचायत सदस्यों को गंगा नदी के किनारे दिलाई शपथ, दिग्विजय सिंह बोले- ये कैसा मजाक है?

2022-08-01 5

SEHORE. गंगा नदी (River Ganga) के किनारे, नाव में बैठकर और हाथ में गंगाजल (Gangajal) लेकर शपथ (Oath) ले रहे यह सभी सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर (Sehore) के जिला पंचायत सदस्य (Zila Panchayat Member) हैं....इन सभी सदस्यों को शपथ दिलाने वाले बीजेपी समर्थित सदस्य और नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर (Gopal Singh Engineer) हैं...इनका कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) जिसे भी समर्थन करेंगे हम सब उसी व्यक्ति को वोट देंगे... शपथ का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ तो कांग्रेस ने भी इसे लेकर बीजेपी (BJP) पर तंज कसा...पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (former Chief Minister Digvijay Singh) ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा - बीजेपी को अपने ही कार्यकर्ताओं पर विश्वास, नहीं है... मप्र सीहोर, जिला पंचायत सदस्यों को प्रयागराज ले जाकर बीच गंगा जी में गंगाजल हाथ में लेकर मुख्यमंत्री शिवराज का समर्थन करने की कसम दिलवाई गई... ये कैसा लोकतंत्र है? या मज़ाक है?

Videos similaires