UP में इन दिनों मानसून की बारिश ने सरकार पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है...हर बार की तरह इस बार भी मानसून की बारिश ने सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है..ऐसा ही Pratapgarh में एक स्कूल है जहां बारिश के बाद स्कूल में क्लासरूम तक पानी लबालब भरा हुआ है...और ऐसे ही हालात और भी कुछ स्कूलों में देखे गए...बारिश के बाद स्कूलों में पानी भरता दिखाई दे रहा है.
#upnews #uttarpradesh #uttarpradeshnews #pratapgarh #sarkarischool #governmentschools