Hariyali Teej has special significance. On this day, women worship Goddess Parvati and seek her blessings of unbroken good fortune. Also, by observing this fast, married life also remains happy. At the same time, unmarried girls also used to observe this fast by wishing for a good groom. This time the fast of Hariyali Teej will be kept on 31st July. According to Hindu religion, the festival of Hariyali Teej is celebrated on the third day of the month of Sawan. Actually, on the day of Tritiya Tithi, Mata Parvati did a special puja to get Lord Shiva as her husband. That is why this day is considered very special. Let us know what to do if a woman misses her Hariyali Teej fast.
हरियाली तीज का विशेष महत्व होता है। महिलाएं इस दिन माता पार्वती की पूजा अर्चना कर उनसे अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगती हैं। साथ ही इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन भी खुशहाल बना रहता है। वहीं, कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की कामना कर इस व्रत का पालन करती थी। इस बार हरियाली तीज का व्रत 31 जुलाई को रखा जाएगा। हिंदू धर्म के अनुसार, सावन माह की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। दरअसल, तृतीया तिथि वाले दिन ही माता पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए विशेष पूजा की थी। इसलिए ही यह दिन बेहद खास माना जाता है। आइए जानते हैं अगर किसी महिला का हरियाली तीज का व्रत छूट जाए तो क्या करें।
#HariyaliTeej2022