Zee News छोड़ कर ‘आजतक’ से जुड़ने वाले पत्रकार सुधीर चौधरी ‘Black And White’ नाम का शो कर रहे हैं. यह शो सोम-शुक्र तक, रात 9 बजे ‘आजतक’ पर प्रसारित होगा. इस शो को लेकर विवाद शुरू हो गया है. सुधीर चौधरी के इस शो पर नाम चोरी करने का आरोप लग रहा है.
#SmritiIrani #EknathShinde #Shivsena #Maharashtra #CabinetExpansion #Delhi #Mumbai #Jahangirpuri #HWNews