Indore News: कहने को तो हम 4G से 5G की दुनिया में आ गए हैं. पर देश में कई ऐसे गांव हैं, जहां आज भी खराब सड़क के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है. ऐसा ही एक मामला इंदौर (Indore) से आया है जहां खराब सड़क के कारण गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई. पीड़ित परिजन फिर खटिया पर शव को लेकर गए.
#indore #indorenews #mplatestnews