भोपाल,29 जुलाई। राजधानी में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर भाजपा ने कांग्रेस समर्थक सदस्य को अपने पाले में कर लिया है। दरअसल कांग्रेस के नॉरंगी गुर्जर की पत्नी और जिपं सदस्य रामकुमार गुर्जर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ दिखाई दिए। दोपहर करीब 12:15 पर मंत्री भूपेंद्र सिंह कुछ सदस्यों को अपनी गाड़ी में लेकर पहुंचे। इस दौरान राज सभा सांसद दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी आदि नेताओं की गाड़ी के सामने आ गए, लेकिन हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा सभी सदस्यों को लेकर अंदर चले गए।