UP News : सीएम योगी ने की राष्ट्रपति के अपमान की कड़ी निंदा, बोले -कांग्रेस पूरे देश से माफी मांगे

2022-07-28 1,775

देश की महामहिम राष्ट्रपति के प्रति कांग्रेस के सांसद की अभद्र टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है... यह टिप्पणी भारत के संविधान का अपमान है भारत की मातृशक्ति का भी अपमान है... भारत की जनजाति समाज का भी अपमान है...और भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर विराजमान राष्ट्रपति जी के साथ ही देश का भी एक प्रकार से अपमान है... मैं इस अभद्र टिप्पणी के लिए कांग्रेस सांसद और कांग्रेस की निंदा करता हूं, अपने इस निंदनीय कृत्य के लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए... यह देश इस प्रकार के किसी भी टिप्पणी को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है... कांग्रेस पार्टी अपनी जवाबदेही से मुकर नहीं सकती है।
#uttarpradesh #cmyogi #presidentdroupadimurmu #amarujala
UP News : सीएम योगी ने की राष्ट्रपति के अपमान की कड़ी निंदा, बोले -कांग्रेस पूरे देश से माफी मांगे