जब छगन भुजबल ने Bal Thackeray को करा दिया था गिरफ्तार, Ram Jethmalani को देना पड़ा था इस्तीफा?

2022-07-28 52

ये किस्सा है बाल ठाकरे (Bal Thackeray) और छगन भुजबल (chhagan bhujbal) के रिश्ते का जो कभी गुरु शिष्य की तरह हुआ करते थे लेकिन इनके बीच जब दुश्मनी हुई तो बाल ठाकरे को जेल तक जाना पड़ा था...और तत्कालीन केंद्रीय कानून मंत्री राम जेठमलानी (Ram Jethmalani) को इस्तीफा तक देना पड़ा गया... तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी पर देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट.