चेहरे पर काले दाग क्यों होते है । चेहरे पर काले दाग होने का कारण । Boldsky *Health

2022-07-28 1,565

चमकदार चेहरा हर किसी को पसंद होता है फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष।
आखिरकार ये हमारा फेस ही तो है। जो हमें दुनिया में पहचान दिलाता है। लोग हमें पहचानते भी हमारे चेहरे से ही हैं। यकीन जानिए फेस स्किन की देखभाल इतनी भी मुश्किल नहीं है। लेकिन प्रदूषण, धूल-मिट्टी आदि के कारण स्किन को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्किन पर होने वाले काले दाग-धब्बे भी इसी समस्या की वजह से होते हैं। चेहरे पर दाग-धब्बे की समस्या उजले चेहरे पर चांद के दाग की तरह दिखाई देती है। ये समस्या इंसान के अंदर हीन भावना को भी विकसित कर सकती है। त्वचा पर होने वाले काले दाग धब्बे आपके कॉफिडेंस को कम कर सकते हैं।

A glowing face is liked by everyone, whether it is a woman or a man.
After all it is our face. Which gives us recognition in the world. People recognize us by our face only. Know for sure that the care of face skin is not so difficult. But due to pollution, dust and soil etc., the skin has to face many problems. Dark spots on the skin are also due to this problem. The problem of blemishes on the face looks like a moon stain on a bright face. This problem can also develop an inferiority complex in a person. Dark spots on the skin can reduce your confidence.

#BlackSpot

Videos similaires