Himangi Sakhi: “चाहे जान चली जाए” ज्ञानवापी महादेव का करेंगे जलाभिषेक, जबलपुर में बड़ा ऐलान

2022-07-28 7

जबलपुर, 28 जुलाई: देश के बहुचर्चित ज्ञानवापी मुद्दे को किन्नर महामंडलेश्वर भगवताचार्य हिमांगी सखी ने फिर नई हवा दी है। मप्र के जबलपुर पहुंची हिमांगी सखी ने ऐलान किया कि वह सावन के आखिरी सोमवार को अपने दल-बल के साथ वाराणसी पहुंचेंगी और ज्ञानवापी में महादेव का जलाभिषेक करेंगी। बोली कि जब मुस्लिमों को वजू करने की इजाजत दी जा सकती हैं, तो फिर हमें क्यों नहीं?

Videos similaires