हिंदू धर्म में सावन माह (sawan month 2022) का विशेष महत्व होता है. जो कि 14 जुलाई से आरंभ हो चुका है. ऐसे में भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए ये महीना त्योहार की तरह ही है. माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में श्रावण के महीने में सुख-शांति और समृद्धि और आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कुछ खास उपाय (sawan 2022 upay) बताए गए हैं.
#Sawan2022JyotishUpay #Sawan2022WhatToEat #Sawan2022WhatNotToEat