Uttar Pradesh में पुलिस हिरासत में हुई सबसे ज्यादा मौत, मोदी सरकार की जानकारीI Custodial Deaths

2022-07-27 17

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद अब्दुस्समद समदानी के एक सवाल के जवाब में डेटा पेश करते हुए ये आंकड़े बताए। उत्तर प्रदेश के बाद हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें पश्चिम बंगाल में हुईं। राज्य में 2020-21 में 185 मौतें और 2021-22 में 257 मौतें दर्ज की गईं। आंकड़ों के अनुसार पिछले दो सालों में बिहार में पुलिस हिरासत में कुल 396, मध्य प्रदेश में 364 और महाराष्ट्र में 340 मौतें हुई हैं।

#UttarPradesh #YogiAdityanath #NarendraModi #ParliamentSession #CustodialDeaths #MonsoonSession #Parliament #NityanandRai