Pregnancy में महिलाओं को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं जिनमें से एक पेट पर खुजली होना भी है। कई महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान इस तरह की दिक्कत की शिकायत करती हैं। गर्भावस्था के दौरान पेट की स्किन खिंचने की वजह से पेट पर खुजली होना सामान्य बात है। कुछ मामलों में ब्रेस्ट, हथेलियों और पैर के तलवों में भी खुजली होती है। ऐसा प्रेगनेंसी में हार्मोनल बदलाव और त्वचा से संबंधित समस्याओं के कारण हो सकता है.
#ItchyStretchmarks #ItchyBellyDuringPregnancy #ItchyBellyButtonDuringPregnancy