Rajasthan Rainfall : राजस्थान में मानसून की भारी बारिश ने मचाई तबाही: राजस्थान में झूमकर बरस रही मानसून की बारिश अब तबाही (Catastrophe) मचाने लगी है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जोधपुर और कोटा में बाढ़ जैसे हालात (Flood situation in Jodhpur and Kota) हो गये हैं. जोधपुर में भारी बारिश के चलते मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. कोटा में चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर चिंता को और बढ़ा रहा है. पढ़ें राजस्थान में बारिश से जुड़े सभी अपडेट्स और देखें लाइव वीडियो.
#rajasthanrain #jodhpurbaarish #rajasthanflood