ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Olympic Champion Javelin Thrower Neeraj Chopra) कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) से बाहर हो गए है... भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के महासचिव राजीव मेहता (Rajeev Mehta) ने इसकी पुष्टि की है... उन्हें ग्रोइन इंजरी (Groin Injury) है और स्कैन के बाद उन्हें एक महीने के लिए आराम करने के लिए कहा गया है... हाल ही में नीरज ने भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप यानी WAC में रजत पदक (Neeraj Chopra Silver Medal) दिलाया था।