#president #draupadimurmu #amarujala
Draupadi Murmu: द्रौपदी मुर्मू आदिवासी हितों की मुखर रक्षक रही हैं। झारखंड में राज्यपाल रहते हुए वे भाजपा की ही रघुवर दास सरकार से भी विरोध जताने से पीछे नहीं हटीं थी। उन्होंने रघुवर दास सरकार के उन दो विधेयकों को लौटा दिया था, जिन्हें आदिवासी हितों के खिलाफ माना जा रहा था।