2022 की शुरूआत में चार राज्यों में बीजेपी ने उम्मीदवार मैदान में उतारे तो एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया... एक तरह से बीजेपी ने मुस्लिमों से किनारा किया... राजनीति के जानकारों के मुताबिक बीजेपी ने ध्रुवीकरण की राजनीति पर जोर दिया.. मगर मप्र के स्थानीय निकाय चुनाव में तस्वीर उलट नजर आई... हाल ही में हुए निकाय चुनाव में बीजेपी ने 6671 पार्षदों में से 380 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया..इसमें 92 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की 12 से ज्यादा निकायों में बीजेपी के मुस्लिम प्रत्याशियों ने कांग्रेस के हिंदू उम्मीदवारों को हराया..209 निकायों पर मुस्लिम उम्मीदवार हार कर दूसरे नंबर पर रहे ..वहीं कांग्रेस ने 450 मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्षद का टिकट दिया.. इनमें से 344 कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत हासिल की..यानी बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनाव में मुस्लिम कैंडिडेट्स से परहेज नहीं किया.. तो क्या माना जाए 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रणनीति बदली हुई रहेगी।
#BJP #CandidateMuslim #Politics #MadhyaPradesh #Elections #Hindu #Congress #Assembly