shimla accident video: शिमला हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो, बेकाबू ट्राले ने रौंद डाली थीं 30 गाड़ियां

2022-07-26 1,002

shimla के bhattakufar हादसे का दिल दहला देने वाले video सामने आया है। सोमवार को एक uncontrollable truck ने 30 vehicals को रौंद दिया था। अब हादसे का cctv footage वायरल हो रहा है। फल मंडी भट्ठाकुफर से सेब की 650 पेटियां लादकर यह ट्राला उत्तर प्रदेश के लखनऊ जा रहा था। मंडी से बाहर निकलते ही मुख्य सड़क पर आकर ट्राला अनियंत्रित हो गया। बेकाबू ट्राला कतार में लगीं गाड़ियों को रौंदता चला गया। हादसे में लोकगायक Vicky Chauhan समेत 13 लोग घायल हुए थे।

Videos similaires