Rajasthan में इस City में पहली बार हुई बारिश, झरने चले तो हजारों लोग पहुंच गए
2022-07-26 153
पिछले दो दिन से हो रही बारिश अब कई निचले क्षेत्रों के लिए आफत बन गई है। लेकिन दूसरी ओर कई लोग पिकनिक स्पॉट पर भी पहुंचना शुरू हो गए हैं। अरना-झरना, कदमखंडी जैसे कई स्पॉट पर लोगों की चहलकदमी शुरू हो गई। प्रमुख मार्गों पर जाम की िस्थति बन गई।