Mithali Raj: क्या रिटायरमेंट से वापस आएंगी मिताली राज?

2022-07-26 46

Mithali Raj: भारतीय टीम की पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) ने पिछले महीने रिटायरमेंट की घोषणा की थी. मिताली राज ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए. अब भारत की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने संन्यास वापस लेने का संकेत दिया है. मिताली महिला आईपीएल के पहले सीजन में शामिल हो सकती हैं. इसके लिए उन्होंने सभी विकल्प खुले रखे हुए हैं.
#MithaliRaj #kusalperera #IndvsWI #teamindia #shikhardhawan #bcci