MUMBAI:विक्की-कटरीना को इंस्टाग्राम पर मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

2022-07-26 30

MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल (Bollywood actor Vicky Kaushal) और केटरीना कैफ (Katrina Kaif) को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस (police) ने एक युवक को गिरफ्तार (arrested) किया है...पुलिस ने लखनऊ के रहने वाले मलविंदर सिंह को मुंबई से अरेस्ट किया है..आरोपी एक स्ट्रगलिंग एक्टर (struggling actor) है...दरअसल विकी ने अपने मैनेजर के जरिए सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी... इसमें उन्होंने कहा था की एक व्यक्ति उनकी पत्नी कटरीना को सोशल मीडिया (social media) पर स्टॉक कर रहा है...उसने मुझे भी इंस्टाग्राम पर मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी (threat) दी है...धमकी का यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है...फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है...

Videos similaires