Rajnath Singh ने कहा Nehru की नियत में खोट नहीं, गडकरी ने की गांधी की तारीफ, जानिए क्या है मायने

2022-07-25 33

बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं के बयानों की आज चर्चा हो रही है. एक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जिसमे उन्होंने कहा की नेहरू की नियत में खोट नहीं था तो वहीँ नितिन गडकरी ने कहा की महात्मा गांधी के वक़्त राजनीती समाजकारण का हिस्सा था लेकिन अब राजनीती सिर्फ सत्ता के लिए होती है. इन बयानों के बाद राजनितिक गलियारों में ये चर्चा होने लगी है की 2024 के चुनाव के पहले ये नेता ऐसे बयान क्यों दे रहे है जो बीजेपी के अजेंडे से अलग है

#RajnathSingh #NitinGadkari #MahatmaGandhi #JawaharlalNehru #Congress #KargilVijayDiwas #HWNews

Videos similaires