Madhya Pradesh: मुसलाधार बारिश में धंस गया पुल, खुली सरकार की पोल

2022-07-25 2

भोपाल में तेज बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 46 के सर्विस रोड की दीवार गिर गई और सड़क पर दरारें आ गई....जिससे रास्ता क्षतिग्रस्त होने का बाद एक तरफ से बंद कर दिया गया है. सुबह जब भोपाल को मंडीदीप से जोड़ने वाला नेशनल हाई-वे 46 पर बना पुल का हिस्सा जब धंसने लगा तो वहां भगदड़ मच गई...उसके बाद दोनों तरफ से यातायात बाधित हो गया. ..
#bhopal #mp #madhyapradesh #nationalhighway46 #bhopalnews