Bollywood को मिला Hollywood का सहारा, अब लोग नहीं करेंगे बॉयकॉट!

2022-07-25 1

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने जहां एक तरफ इतना नाम कमाया था. वहीं, अब इंडस्ट्री को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी है. लोग बॉलीवुड फिल्में देखना नहीं पसंद कर रहे हैं. यहां तक कि बॉलीवुड के बजाय लोगों को साउथ की फिल्में ज्यादा पसंद आ रहीं हैं. वहीं, बॉलीवुड के कई सितारों ने हॉलीवुड (Bollywood actors in hollywood) में भी अपना करियर बनाने की शुरुआत कर दी है. लेकिन इस बीच हाल ही में जो खबर सामने आयी है. उससे लग रहा है कि शायद बॉलीवुड की स्थिति थोड़ी सुधरे. वहीं, कुछ का तो ये भी कहना है कि बॉलीवुड को तिनके (Ryan Gosling wants a bollywood role) का सहारा मिल गया है. तो क्या है पूरा मामला, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. 
 
#TheGrayMan #Dhanush #RyanGosling #ChrisEvans #RegeJeanPage #RyanGoslingNewMovie