राष्ट्रपति के लिए अपनी जान पर खेलने के लिए तैयार रहते हैं President Bodyguard, जाने जवानों की कहानी

2022-07-25 4

देश के राष्ट्रपति भारत (President Of India) के प्रथम नागरिक होते हैं और यही तीनों सेनाओं के कमांडर इन चीफ (Commander In Chief) भी होते हैं और इसीलिए उनकी सुरक्षा बेहद ख़ास होती है.... आपने राष्ट्रपति के साथ साए की तरह चलने वाले अंगरक्षकों को जरूर देखा होगा.... लंबे-तगड़े, रौबदार चेहरा....चौकन्ने और घोड़ों पर सवार.... राष्ट्रपति की सुरक्षा करने वाले इन जवानों को प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड (President Bodyguard) यानी PBG कहते है, हमारी स्पेशल रिपोर्ट में देखिए प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड के जवानों की कहानी