चलती स्कूल बस में लगी आग, ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बचाई बच्चों की जान

2022-07-25 171

भीलवाड़ा जिले के कारोई थाना क्षेत्र में मुजरास टोल के पास सोमवार को सुबह चलती स्कूल बस में आग लग गई, बाल वाहिनी में बच्चे स्कूल जा रहे थे, ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस साइड में कर बच्चों को बस से उतार लिया, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
#Rajasthan #Bhilwara #SchoolBus

Videos similaires