himachal प्रदेश के mandi जिले के thunag में dev आस्था weather पर भारी दिखी। saraj के आराध्य देव Badadev Vishnu Matloda gagan गांव में नोक सिंह की देयली के लिए जा रहे थे। लेकिन उफनता nala भी बड़ादेव विष्णु मतलोड़ा के भक्तों को नहीं रोक सका।
देवता के साथ उसके कार-करीदें, पुजारी व अन्य लोग भी शामिल थे। डिंगली स्थान से गुजरते वक्त भारी बारिश के चलते रास्ते में पानी लगभग चार फीट गहरा था और लगभग 40 फीट लंबा उफनता नाला था। लेकिन भक्तों ने जोखिम उठाकर देवता के रथ को नाला पार करवाया। इस दौरान भक्तों ने देवता के जयकारे भी लगाए।